उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः 15 वर्ष पुराने वाहनों पर परिवहन विभाग करेगा कार्रवाई

यूपी के हरदोई में परिवहन विभाग 15 साल की अवधि पूरी कर चुके वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. एआरटीओ ने कहा कि अधिक समय से अनाधिकृत रूप से सड़कों पर दौड़ रहे दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी.

etv bharat
जिला परिवहन विभाग हरदोई.

By

Published : Jan 18, 2020, 7:14 PM IST

हरदोईः जिला परिवहन विभाग ऐसे वाहनों के ऊपर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है, जिनका रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया है. साथ ही जिन वाहनों की समयावधि 15 वर्ष से अधिक हो गई. ऐसे वाहनों को चिह्नित कर उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की तैयारी की जा रही है. एआरटीओ का कहना है कि अधिक समय से अनाधिकृत रूप से सड़कों पर दौड़ रहे दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी.

15 वर्ष पुराने वाहनों पर परिवहन विभाग करेगा कार्रवाई.

वाहन स्वामियों की मनमानी के चलते अब परिवहन विभाग और चौकन्ना हो गया है. 15 वर्ष पुराने वाहनों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. अधिकारियों ने इन वाहनों की धरपकड़ करने के लिए सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. एआरटीओ दीपक शाह ने बताया कि वाहन स्वामियों को पूर्व में कई बार नोटिस के माध्यम से अवगत भी कराया जाता रहा है कि वह अपने वाहनों का पुनः पंजीयन करवा लें, लेकिन इन नोटिसों को ताक पर रखकर आज भी ऐसे करीब 20 हजार वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- हरदोई: बाग में तस्कर काट रहे थे गोवंश, पुलिस से हुई मुठभेड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details