उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: दिवाली के मौके पर परिवहन निगम ने दिल्ली के लिए बढ़ाई बसों की संख्या - हरदोई डिपो

उत्तर प्रदेश के हरदोई में परिवहन विभाग ने दिल्ली के लिए जाने वाली बसों की संख्या में बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी दीवाली के त्योहार को देखते हुए की गई है. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

हरदोई से दिल्ली जाने वाली बसों की संख्या में बढ़ोतरी.

By

Published : Oct 27, 2019, 12:33 PM IST

हरदोई: जिले में परिवहन निगम ने एक नई पहल की शुरुआत की है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों के लिए हरदोई डिपो ने सफर करने के लिए 15 बसें बढ़ा दी हैं, जिसके चलते अब 40 से 45 बसें यात्रियों को ले जाने और ले लाने का काम करेंगी.

जानकारी देते डिप्टी आर.एम.

दरअसल, त्योहार के मौके पर जिले से रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो. इसलिए परिवहन निगम ने इस पहल की शुरुआत की है. इससे यात्रियों को तो राहत मिलेगी ही. साथ ही साथ हरदोई डिपो को मुनाफा भी होगा.

हरदोई जिले में परिवहन निगम के बेड़े में वर्तमान समय में 130 बसें शामिल हैं, जिनमें से 28 बसें रोजाना दिल्ली जाने के लिए चलाई जाती हैं, क्योंकि हरदोई और उसके आसपास के इलाके से हजारों की संख्या में लोग रोजी रोटी की जुगाड़ में नौकरी की तलाश में दिल्ली जाते हैं और वहां पर नौकरी करते हैं.

ऐसे में त्योहार के मौके पर वापसी के लिए अधिकतर लोग गृह जनपदों की ओर प्रस्थान करते हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते हरदोई डिपो ने 15 से 17 बसें अलग-अलग रूटों से हटाकर हरदोई-दिल्ली रूट पर लगा दी हैं. ताकि दिल्ली से हरदोई आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और लोगों को आसानी से उनके सफर के लिए रोडवेज बस मिल सके. इससे न सिर्फ यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि हरदोई डिपो को भी मुनाफा होगा.

ये भी पढ़ें: रूस की याना को भा गई भारत की सभ्यता, 'अब वापस जाने का मन नहीं करता'

इस बारे में डिप्टी आर.एम आर.बी. यादव ने बताया कि त्योहार के मौके पर हरदोई और आसपास के इलाके के लोग जो नौकरी करने दिल्ली जाते हैं, वे वापसी करते हैं. ऐसे में लोगों को काफी असुविधा होती है. लोगों को असुविधा न हो इसके लिए रोडवेज बस की गाड़ियां दिल्ली रूट पर बढ़ाई गई हैं.

अभी तक 28 बसें दिल्ली रोड पर चलाई जा रहीं थीं जबकि अब 40 से 45 बसें चलाई जा रही हैं.
-आर.बी. यादव, डिप्टी आर.एम

ABOUT THE AUTHOR

...view details