उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः महिला एवं बालिका सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण - महिला सुरक्षा समाचार

महिला एवं बाल कल्याण विभाग के द्वारा कन्या सुमंगला योजना के तहत सुरक्षा कवच कार्यक्रम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अधिकारियों को महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.

महिला एवं बालिका सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Jul 10, 2019, 5:50 PM IST

हरदोईः महिला और बालिका सुरक्षा को लेकर कन्या सुमंगला योजना के तहत प्रशिक्षकों को सुरक्षा कवच का प्रशिक्षण दिया गया. योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षकों की पाठशाला लगाई गई. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने बड़ी ही बारीकी से सभी को सुरक्षा के तौर तरीके सिखाए. यह कार्यक्रम महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से आयोजित किया गया.

महिला एवं बालिका सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

कन्या सुमंगला योजना सुरक्षा कवच कार्यक्रम

⦁ जिले के रसखान प्रेक्षाग्रह में महिला एवं बाल कल्याण विभाग के द्वारा कन्या सुमंगला योजना सुरक्षा कवच कार्यक्रम कराया गया.
⦁ कवच कार्यक्रम में प्रशिक्षकों को महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.
⦁ कार्यक्रम में जिले के समस्त खंड विकास अधिकारी, बाल एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी शामिल हुए.
⦁ अधिकारियों को महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.
⦁ कार्यक्रम में स्कूली बालिकाएं भी शामिल हुई, जिन्हें मास्टर ट्रेनर ने सुरक्षा के उपाय बताएं.

खंड शिक्षा अधिकारी साधना शुक्ला ने बताया कियह कार्यक्रम महिला सुरक्षा को लेकर काफी कारगर साबित होगा साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा का भाव भी पैदा करेगा और इसके तहत महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक भी कराया जा सकेगा.

कन्या सुमंगला योजना के तहत कवच नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जुलाई माह के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं में जागरूकता फैलाने के लिए प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. महिला सशक्तीकरण के प्रति बेहतर से बेहतर काम किए जा सके. महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनमें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होने का भरोसा भी कायम किया जा सके.
-सुशील सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details