उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यातायात नियमों की जागरूकता के लिए हरदोई में निकाली गई रैली - सड़क सुरक्षा सप्ताह

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस लाइन ग्राउंड में यातायात सप्ताह को लेकर आज गुरूवार को ई-रिक्शा रैली निकाली गई. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक केजी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार, सीओ सिटी विजय कुमार राणा और एआरटीओ दीपक शाह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.

यातायात नियमों की जागरूकता के लिए हरदोई में निकाली गई रैली

By

Published : Oct 17, 2019, 1:29 PM IST

हरदोई:जिले में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए गुरूवार को ई-रिक्शा रैली का शुभारंभ किया गया. इस रैली के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.

बातचीत करते सिटी मजिस्ट्रेट.

इसे भी पढ़ें-बदायूं: ARTO ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पैम्फलेट बांट लोगों को किया जागरूक

यातायात नियमों की जागरूकता के लिए निकाली गई रैली
इस रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में समझाया गया और उनमें जागरूकता फैलाई गई. शहर के प्रमुख मार्गों पर निकाली गई रैली में सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा चालक शामिल हुए. दरअसल यातायात नियमों का पालन न करने के चलते प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं.

ऐसे में लोगों को सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा को लेकर रैली का आयोजन किया गया. सभी ई-रिक्शा पर जागरूकता के लिए तख्ती लगाई गई थी. इसके साथ ही रैली के माध्यम से सड़क पर गुजरने वाले लोगों को रोककर समझाया गया और उन्हें यातायात के प्रति सचेत किया गया.

यातायात सप्ताह के तहत लोगों को यातायात के नियमों जागरूकता अभियान फैलाने के लिए ई रिक्शा रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में लोगों को रोककर यातायात नियमों के बारे में बताया और समझाया गया. ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें.
गजेंद्र कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details