हरदोईःदेश भर में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया गया. इस माह में जिले की यातायात व्यवस्था पटरी पर तो रही, लेकिन माह बीतते ही यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई. वहीं इस समस्या के पैदा होने का सबसे बड़ा और अहम कारण अतिक्रमण भी है. जिले में चारों तरफ अतिक्रमण पसरा हुआ है और हर तरफ फैले अतिक्रमण के चलते नियमों की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही हैं. वहीं जाम की समस्या भी जिले में जस की तस बनी हुई है.
बेपटरी हुई यातायात व्यवस्था
हरदोई जिले में चारों तरफ अतिक्रमण हावी है, लेकिन जिम्मेदार अफसरान महज कागजी रणनीतियां बना कर दिखावटी अभियान चला रहे हैं. बात अगर शहर के इलाकों की करें तो रेलवे गंज में पुलिस चौकी के पास से रेलवे स्टेशन तक करीब चार सौ मीटर के क्षेत्र में अतिक्रमण फैला हुआ है.
अतिक्रमण से घंटों जाम प्रभावित
इसके बाद अगर बात करे सिनेमा चौराहे, बड़े चौराहे और छोटे चौराहे कि तो यहां भी एक किलोमीटर की रेंज में सड़कों पर अतिक्रमण हावी है. इस अतिक्रमण से घंटों जाम प्रभावित होता है, लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा.