हरदोई: गल्ला मंडी के अंदर प्रशासनिक कार्रवाई के बाद नाराज व्यापारियों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विधायक ने व्यापारियों को समझा बुझाकर जाम को खत्म कराया. हालांकि व्यापारियों का आरोप है कि मंडी परिषद के अंदर किसानों के बैठने के लिए जो पट्टी और बेंच डाली गई थी, उनको प्रशासन ने जेसीबी लगाकर हटा दिया है.
व्यापारियों का प्रदर्शन
हरदोई के माधौगंज गल्ला मंडी गेट पर किसानों के प्रदर्शन की वजह मंडी सचिव और तहसील प्रशासन की कार्रवाई है. व्यापारियों ने कहा कि वह लोग लाइसेंस धारी हैं उन्होंने गल्ला मंडी में अपने बांस के फट्टे बना रखे थे, जिसमें वह लोग किसानों को बैठाते थे, लेकिन मंडी सचिव और तहसील कर्मियों ने गल्ला मंडी में जेसीबी लगाकर उनके फट्टे गिरा दिए. जिसमें उनका रखा सामान भी उनको उठाने नहीं दिया गया. यही नहीं मंडी सचिव ने दुकानों के न होने का हवाला देते हुए 100 से ज्यादा दुकानदारों को बाहर निकाल दिया. ऐसे में वह व्यापार करने के लिए कहां जाएं.