उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन, सड़क पर लगाया जाम - आशीष कुमार सिंह विधायक

यूपी के हरदोई में शुक्रवार को व्यापारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया. इनका कहना है कि प्रशासन ने उनके खिलाफ गलत कार्रवाई की है. जब तक इनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता तब तक ये प्रदर्शन करते रहेंगें.

हरदोई में व्यापारियों का प्रदर्शन

By

Published : Oct 18, 2019, 11:45 PM IST

हरदोई: गल्ला मंडी के अंदर प्रशासनिक कार्रवाई के बाद नाराज व्यापारियों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विधायक ने व्यापारियों को समझा बुझाकर जाम को खत्म कराया. हालांकि व्यापारियों का आरोप है कि मंडी परिषद के अंदर किसानों के बैठने के लिए जो पट्टी और बेंच डाली गई थी, उनको प्रशासन ने जेसीबी लगाकर हटा दिया है.

प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन.

व्यापारियों का प्रदर्शन
हरदोई के माधौगंज गल्ला मंडी गेट पर किसानों के प्रदर्शन की वजह मंडी सचिव और तहसील प्रशासन की कार्रवाई है. व्यापारियों ने कहा कि वह लोग लाइसेंस धारी हैं उन्होंने गल्ला मंडी में अपने बांस के फट्टे बना रखे थे, जिसमें वह लोग किसानों को बैठाते थे, लेकिन मंडी सचिव और तहसील कर्मियों ने गल्ला मंडी में जेसीबी लगाकर उनके फट्टे गिरा दिए. जिसमें उनका रखा सामान भी उनको उठाने नहीं दिया गया. यही नहीं मंडी सचिव ने दुकानों के न होने का हवाला देते हुए 100 से ज्यादा दुकानदारों को बाहर निकाल दिया. ऐसे में वह व्यापार करने के लिए कहां जाएं.

इसे भी पढ़ें-कमलेश तिवारी हत्याकाण्ड: हरदोई में संघ कार्यकर्ताओं ने निकाला पैदल मार्च

जब तक उन्हें दुकानें मुहैया नहीं कराई जाती और उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता तब तक वह लोग प्रदर्शन करते रहेंगे. हालांकि इस मामले में घटनास्थल पर इलाकाई विधायक आशीष कुमार सिंह आशू पहुंचे और सभी व्यापारियों को उनकी समस्या का निस्तारण कराने का आश्वासन देकर उनका प्रदर्शन खत्म कराया.

व्यापारियों की कुछ समस्याएं थी जिनका निराकरण कराने के लिए उन्हें आश्वासन दिया गया है. साथ ही जो कानूनन प्रशासनिक कार्रवाई की गई है, उसके लिए बातचीत का दौर जारी है और जल्द ही इस समस्या का निराकरण कराया जाएगा.
-आशीष कुमार सिंह, विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details