हरदोई: जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र में सैंपलिंग के लिए गई खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. आरोप है कि इस दौरान तमाम व्यापारी मौके पर आ गए और उन्होंने सैंपल भी छीन लिए और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भगा दिया. मामले की शिकायत विभाग ने पुलिस से की है. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है.
खाद्य सुरक्षा टीम से व्यापारियों ने की अभद्रता, छीने सैम्पल
हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र में व्यापारियों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ अभद्रता और सैंपल छीनने का आरोप लगा है. वहीं पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
दरअसल खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी सतीश कुमार ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि खाद्य सचल दल की टीम कस्बे के कमलेश किराना स्टोर पर जांच करने गयी थी. इस दौरान निरीक्षण करने के बाद संदेह के आधार पर नोटिस देकर खाद्य पदार्थ बेच रहे संतोष गुप्ता पुत्र लालूराम गुप्ता निवासी गढ़ी से पिसी हल्दी और रस्क का नमूना लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिरुद्ध गंगवार और अजीत सिंह नमूना सील कर रहे थे. तभी व्यपारी नेता अभिमन्यु गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी महतवाना गुदड़ी अपने 15 अज्ञात साथियों के साथ आये और दुकानदार को नमूना देने को मना किया. इसके बाद पिसी हल्दी के नमूने उन्होंने अनिरुद्ध गंगवार से छीन लिए.
वहीं अभिमन्यु गुप्ता के उकसाने पर संतोष गुप्ता, उनके भाई कल्लू और भतीजे हरिओम गुप्ता ने रस्क का नमूना भी अजीत सिंह से छीनकर दुकान से चले जाने की धमकी दी. इतना ही नही अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उन्होंने धक्का देकर टीम को दुकान के बाहर निकाला और शटर बन्द कर दिया. वहीं मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार भीमचंद्र, कस्बा चौकी प्रभारी संजय सिंह सहित टीम ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वो लोग नहीं माने. अब इस मामले में आरोपी दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.