उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: मदरसा शिक्षक मिला था कोरोना पॉजिटिव, कस्बा कराया गया सील - corona update in hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई में गुरुवार को दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया है. प्रशासन ने कस्बे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, प्रशासन मदरसा शिक्षक के संपर्क में आने वाले लोगों की तस्दीक कर रहा है.

कोरोना संक्रमित दूसरा मरीज मिलने से हड़कंप
कोरोना संक्रमित दूसरा मरीज मिलने से हड़कंप

By

Published : Apr 10, 2020, 7:07 AM IST

हरदोई:जिले में जमाती के संपर्क में आए मदरसा शिक्षक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया है. प्रशासन ने कस्बे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, साथ ही एक किलोमीटर के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है और कस्बे में पूर्णतया आवागमन बंद कर दिया गया है. इस दौरान मोहल्ले के सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए कहा गया है, साथ ही मदरसा शिक्षक के संपर्क में रहने वाले लोगों की तलाश की जा रही है.

कोरोना संक्रमित दूसरा मरीज मिलने से हड़कंप

कोरोना संक्रमित दूसरा मरीज मिलने से हड़कंप

जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमित दूसरा मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल, जिले के कस्बा बिलग्राम में कासूपेट मोहल्ले में मदरसा अनवारूल उलूम में मदरसा शिक्षक मोहम्मद गुफरान का सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया था, जहां से उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. लिहाजा इसको लेकर प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया है. जिसके बाद प्रशासन ने बिलग्राम कस्बे को पूरी तरह से सील कर दिया है, साथ ही कस्बे के 1 किलोमीटर के क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

कासूपेट मोहल्ले में लोगों के घरों से बाहर निकलने और आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है और दुकानें भी बंद करवा दी गई हैं. यहां पर मोहल्ले के लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए कहा गया है. प्रशासन मदरसा शिक्षक के संपर्क में आने वाले लोगों की तस्दीक कर रहा है.


कस्बा बिलग्राम का रहने वाला मदरसा शिक्षक मोहम्मद गुफरान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद पूरे इलाके को एपिडेमिक मानते हुए कस्बे को सील कर दिया गया है और पूरे कस्बे के 1 किलोमीटर के क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है, साथ ही आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और लोगों को उनके घरों में रहने की सलाह दी जा रही है साथ ही उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए कहा गया है.

- संजय कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details