हरदोई:जिले में जमाती के संपर्क में आए मदरसा शिक्षक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया है. प्रशासन ने कस्बे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, साथ ही एक किलोमीटर के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है और कस्बे में पूर्णतया आवागमन बंद कर दिया गया है. इस दौरान मोहल्ले के सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए कहा गया है, साथ ही मदरसा शिक्षक के संपर्क में रहने वाले लोगों की तलाश की जा रही है.
कोरोना संक्रमित दूसरा मरीज मिलने से हड़कंप
जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमित दूसरा मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल, जिले के कस्बा बिलग्राम में कासूपेट मोहल्ले में मदरसा अनवारूल उलूम में मदरसा शिक्षक मोहम्मद गुफरान का सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया था, जहां से उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. लिहाजा इसको लेकर प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया है. जिसके बाद प्रशासन ने बिलग्राम कस्बे को पूरी तरह से सील कर दिया है, साथ ही कस्बे के 1 किलोमीटर के क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है.