उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में अब तक कोरोना के 20 मामले, इलाज के तैयार एल-1 अस्पताल - hardoi corona virus updates

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 पहुंच गई है. हालांकि इनमें से दो मरीज ठीक हो चुके हैं. जिला प्रशासन जल्द ही इन मरीजों को ठीककर घर भेजने की बात कर रहा है.

hardoi news
एडीएम संजय कुमार सिंह.

By

Published : May 23, 2020, 6:14 PM IST

हरदोई: जिले में अचानक एक के बाद एक कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप की स्थिति है, इसके बाद से ही जिले में सख्ती और बढ़ गई है. संक्रमित मरीजों के क्षेत्रों को हॉटस्पॉट बना दिया गया है. मरीजों के इलाज के लिए जिले में एक एल-1 श्रेणी का अस्पताल भी बनाया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि किसी भी कोरोना संक्रमित का सुचारू रूप से इलाज किया जाए. इसी क्रम में जनपद के डेडिकेटेड हॉस्पिटल में इन मरीजों का सुचारू रूप से इलाज किया जा रहा है.

संक्रमितों के इलाज के लिए बनाया गया एल-1 अस्पताल.

जिम्मेदार अफसरों ने सभी मरीजों को ठीककर जल्द ही उनके घर भेजे जाने की बात कही है. इस दौरान जिले में कुल 20 केस हैं. जिनमें से 2 ठीक हो चुके हैं और 18 एक्टिव केस हैं, जिन्हें जल्द ही ठीककर उनके घर भेजने की बात जिम्मेदारों ने कही है. मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद हरदोई जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है,

संक्रमित मरीजों की देखभाल व उनके इलाज किए जाने संबंधी सभी व्यवस्थाएं पुख्ता कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की जान न जाने पाए, ऐसे निर्देश सीएम योगी द्वारा प्राप्त हैं. हरदोई में इसी लाइन ऑफ एक्शन पर कार्य किया जा रहा है. इसके लिए जिले में एक एल-1 श्रेणी का अस्पताल बनाया गया है, जहां पर वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर व जरूरी दवाइयों का प्रबंध किया गया है.

ये भी पढ़ें-गोरखपुर: विश्व कल्याण के लिए सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक

साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ के 12 लोग व अन्य अनुभवी डॉक्टरों की टीमें यहां समय-समय पर मरीजों की देखरेख के लिए मौजूद हैं, जो पीपीई किट का इस्तेमाल कर वार्डों का भ्रमण करते हैं व मरीजों का इलाज कर उन्हें ठीक करने के लिए प्रयासरत हैं. इसी के साथ अस्पताल में साफ-सफाई के इंतजाम भी पुख्ता है.

एडीएम संजय सिंह ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार इसी लाइन ऑफ एक्शन पर कार्य किया जा रहा है. जिले में इस दौरान 20 केस हैं, जिनमें से दो मरीज रिकवर हो चुके हैं. उनकी रिपोर्टें भी निगेटिव आई थी, अभी 18 एक्टिव केस के मरीजों का इलाज डेडिकेटेड हॉस्पिटल में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details