उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: ऐसे रखें बदलते मौसम में खुद का ख्याल - change in season causing disease

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बदलते मौसम में होने वाले रोगों से निजात पाने के लिए नेचुरोपैथ डॉ. राजेश मिश्रा ने बताए बचाव के उपाए. वहीं कब्ज कारक चीजों को खाने से मना किया.

डॉ. राजेश मिश्रा, नेचुरोपैथ.

By

Published : Oct 17, 2019, 7:48 PM IST

हरदोई: बदलते मौसम में अक्सर लोगों को खांसी, जुकाम और बुखार की समस्या रहती हैं. ऐसे में लोगों को इस समस्या से निजात पाने के लिए सावधानियां बरतनी चाहिए, जिसके चलते ऐसे रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है. प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से नेचुरोपैथ डॉ. राजेश मिश्रा के मुताबिक वायुमंडल में ठंडक हो जाने और प्रदूषण होने के चलते ऋतु परिवर्तन के बाद एक्शन और रीएक्शन होता है, जिसके चलते लोगों का शरीर प्रभावित होता है और ऐसी समस्याएं जन्म लेती हैं.

डॉ. राजेश मिश्रा, नेचुरोपैथ.

इन सभी कारणों से लोग बीमार पड़ जाते हैं. ऐसे में इन रोगों से छुटकारा पाने के लिए लोगों को कब्ज कारक चीजों से बचना चाहिए और निवारक आहार लेना चाहिए, जिससे वह बीमार भी नहीं पड़ेंगे और उनका शरीर स्वस्थ रहेगा.

ऋतु परिवर्तन होने के चलते लोगों को खांसी सर्दी जुकाम और बुखार की समस्या रहती है. यह सब ऋतु परिवर्तन के कारण होता है क्योंकि सुबह और रात में सर्दी हो जाती है और दिन में गर्मी का मौसम रहता है. ऐसे में शरीर सबसे ज्यादा प्रभावित होता है और शरीर के अंदर संचित कफ बाहर निकलता है, जिसके चलते किसी को जुखाम हो जाता है तो किसी को सिर दर्द और सर्दी लग जाती है और बुखार भी हो जाता है.

ऋतु परिवर्तन के समय न ले कब्ज कारक चीजें
ससे बचाव के लिए कायाकल्प केंद्र के नेचुरोपैथी चिकित्सक डॉ. राजेश मिश्रा बताते हैं कि ऐसे में इन समस्याओं से बचने के लिए लोगों को अपना आहार-विहार ठीक रखना चाहिए अगर किसी को जुकाम या सर्दी और खांसी हो रही है तो उसको सबसे पहले यही करना होगा कि वह कब्ज कारक चीजों का त्याग कर दें. कब्ज कारक चीजें जैसे दूध, चावल, केला समेत अन्य चीजें. इनका त्याग कर देना चाहिए और बचाव के लिए तुलसी अदरक गिलोय का काढ़ा लेना चाहिए. उसमें लौंग भी डाल सकते हैं और काली मिर्च भी डाल सकते हैं. इस काढ़े का सेवन जरूर करें और आंवले का सेवन करें जो सेब खाएं और कब्ज निवारक आहार लें और उसका सेवन करें और स्वस्थ रहें.

इसे भी पढ़ें- बागपतः बुखार से बच्ची की गई जान, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

एलर्जी से हो सकता है बुखार-जुखाम
चिकित्सक डॉ. राजेश मिश्र के मुताबिक मुख्य रूप से इस समय सर्दी बुखार और जुकाम कई लोगों को एलर्जी से भी हो जाती है. कहीं धूल-धुआं ज्यादा होता है यह ऋतु परिवर्तन के कारण होती हैं. इसमें वायुमंडल में जो प्रदूषण वगैरह दीपावली में पटाखे छोड़े जाते हैं उससे भी इस तरह की चीजें पैदा होती हैं. स्वच्छ और साफ वातावरण में रहे साथ ही पसीना भी निकलता रहेगा तो कब्ज से संबंधित जितनी बीमारियां है उनसे बचाव भी हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details