उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: भगत सिंह की समाधि स्थल के लिए साइकिल से निकले तीन युवा - साइकिल से भगत सिंह समाधि स्थल के लिए निकले तीन युवा

बिहार से पंजाब स्थित भगत सिंह की समाधि स्थल के लिए रवाना हुए तीन युवाओं का काफिला सोमवार को हरदोई जिला पहुंचा. साइकिल पर सवार होकर तीनों युवा लोगों को पानी बचाने का संदेश दे रहे हैं.

etv bharat
साइकिल से जा रहे भगत सिंह समाधि स्थल

By

Published : Dec 3, 2019, 9:46 AM IST

हरदोई:बिहार से पंजाब के लिए भगत सिंह की समाधि स्थल के लिए साइकिल यात्रा लेकर निकले तीन युवाओं की टोली सोमवार को हरदोई जिला पहुंची. क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का भेष धरकर यह युवा देश भक्ति और पानी बचाने का संदेश लोगों को दे रहे हैं. सेव वाटर स्लोगन लेकर अपने साथ निकले युवाओं की मानें तो लोगों को उतना ही पानी प्रयोग करना चाहिए, जितना जरूरी हो.

साइकिल से जा रहे भगत सिंह समाधि स्थल.

भगत सिंह के समाधि स्थल के लिए निकले युवा
सोमवार को क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का वेष धारण किए 3 युवाओं का दल साइकिल पर सवार होकर हरदोई पहुंचा. यह दल एक साथ देशभक्ति और पानी बचाने का संदेश दे रहा है. करीब 1700 किलोमीटर की यात्रा तय कर भगत सिंह की समाधि स्थल पर इनकी यात्रा संपन्न होगी.

पानी बचाने का दे रहे संदेश
बिहार के आनन्दगोलवा समस्तीपुर के रहने वाले सुशांत सिंह, बृजेश यादव और शिवकुमार संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर को सुबह 11 बजे से ही पंजाब के हुसैनीवाला बॉर्डर फिरोजपुर के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं. साइकिल यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति का संदेश देना और लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक करना है.

प्रतिदिन 150 किलोमीटर की यात्रा कर रहे पूरी
साइकिल पर तिरंगे के साथ सेव वॉटर सेव बर्ड्स के स्लोगन लगे हुए हैं. साइकिल यात्रा में गौरैया प्रजाति के पक्षी भी शामिल हैं. सुशांत सिंह 'भगत सिंह', बृजेश यादव 'सुखदेव' और शिवकुमार 'राजगुरु' के वेश में हैं. सुशांत सिंह का कहना है कि वह भगत सिंह की समाधि पर पहुंचकर तिरंगा लगाएंगे फिर उसके बाद वहीं पक्षियों को आज़ाद कर देंगे. तीनों युवा प्रतिदिन करीब 150 किलोमीटर यात्रा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details