हरदोई:जिले में पुलिस ने विगत एक माह से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे शातिर चोर गैंग के सरगना समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. यह शातिर चोर गैंग पहले रेकी करता था और फिर बड़ी ही आसानी के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाता था. पुलिस ने एक महीने में 6 चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले इस गिरोह का भंडाफोड़ कर काफी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
हरदोई जिले में कोतवाली बिलग्राम इलाके की पुलिस के गिरफ्त में आए तीन युवक राहुल, रहतुल और कमरुल शातिर किस्म के चोर हैं, जो पलक झपकते ही चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इन्हें कस्बा बिलग्राम और कस्बा मल्लावां में ज्वेलरी की 2 दुकानों सहित 6 दुकानों में लाखों की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.