हरदोई: जिले में सुबह घने कोहरे की वजह से एक के बाद एक तीन वाहन आपस में टकरा गए. सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक बोलेरो टकरा गई. सामने से आ रही एक तेज़ रफ़्तार डीसीएम भी ट्रक से टकरा गई. हादसे में डीसीएम में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए.
घने कोहरे में तीन वाहनों की टक्कर. कोहरा बना काल
हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र में सवायजपुर रोड पर पशुपतिनाथ मंदिर के पास तीन वाहन कोहरे के कारण आपस में टकरा गए. घने कोहरे के कारण एक ट्रक सड़क किनारे में खड़ा था. हादसे के दौरान पीछे से आ रही एक बोलेरो ट्रक में घुस गई. इसी दौरान सामने से आ रही एक डीसीएम ट्रक से टकरा गई. हादसे में उसमें सवार पाली थाना क्षेत्र के राधेश्याम की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि घने कोहरे के कारण थाना लोनार क्षेत्र में खड़े एर ट्रक में बोलेरो गाड़ी और डीसीएम टकरा गई है. डीसीएम में सवार एक युवक की मौत हो गई और 2 अन्य युवक घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.