हरदोईः जिला पुलिस के तीन सिपाही और आरोपी का होटल में अय्याशी करने का मामला सामने आया है. दरअसल मामला देवरिया के कुख्यात अपराधी डब्लू उर्फ कामेश्वर की पेशी का था. बताया जाता है कि तीनों सिपाही आरोपी को देवरिया अदालत में पेशी के लिए ले गए थे. वापस आते वक्त गोरखपुर में सिपाहियों ने न सिर्फ आरोपी को छूट दी बल्कि उसे होटल में ले जाकर उसकी महिला मित्र से मुलाकात भी कराई. मामले की जानकारी आला अधिकारियों को हुई तो तत्काल प्रभाव से तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया. आरोपी हत्या के मामले में सजा काट रहा है.
आरोपी को मिलाया उसकी महिला मित्र से
हरदोई जिला कारागार और पुलिस प्रशासन में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब गोरखपुर के कैंट थाना पुलिस ने हरदोई पुलिस को सूचना दी कि जिला कारागार में बंद देवरिया जिले का कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह उर्फ कामेश्वर और उसके साथ पुलिस अभिरक्षा में गए तीन सिपाही आनंद सिंह, अभय कुमार सिंह और अमन कुमार को स्टेशन के पास से होटल हॉलिडे में अय्याशी करते हुए पकड़ा गया है.