हरदोईः जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई न करना तीन पुलिसकर्मियों को भारी पड़ा है. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने लापरवाही बरतने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. दरअसल खेत में मवेशी जाने के विवाद को लेकर एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हत्या और जानलेवा हमले की इस घटना के बाद जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. आरोपित पक्ष के खिलाफ पूर्व में भी हत्या समेत कई गंभीर अपराध के मामले दर्ज थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने इनके खिलाफ कोई निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की थी.
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने पर तीन पुलिसकर्मियों के निलंबन का यह मामला हरदोई जिले के थाना पाली इलाके का है. विगत 15 मई को दौलतियापुर गांव में खेत में मवेशी जाने को लेकर हिस्ट्रीशीटर जबर सिंह पक्ष के लोगों ने कलेक्टर (62) की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि नन्ही देवी (56), जनका देवी (55), नरसिंह (45) और अनिल (26) गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.