ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बुखार का कहर जारी, बीते 24 घंटों में 3 की मौत - बीते 24 घंटों में बुखार से 3 की मौत

यूपी के हरदोई में बुखार का कहर लगातार जारी है. आलम यह है कि बीते 24 घंटों में बुखार से इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

बढ़ रही मरीजों की संख्या
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 8:50 PM IST

हरदोई : जनपद में बुखार के कहर से बीते 24 घंटों में इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो चुकी है. लोग बुखार से ग्रसित होने के चलते अस्पताल की ओर रुख कर रहे हैं. तेजी से बढ़ती हुई बुखार के रोगियों की संख्या से स्वास्थ्य महकमा भी चौकन्न हो गया है.

बुखार से बीते 24 घंटे में तीन की मौत.

बुखार का कहर जारी -

  • जिले में बुखार के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
  • जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी-लंबी लाइने लगी हैं और मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं.
  • केवल जिला अस्पताल में ही रोजाना औसतन पंद्रह सौ मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं.
  • अधिकतर मरीज बुखार से ग्रसित हैं, ऐसे में रोगियों की संख्या बढ़ना चिंताजनक है.
  • बीते 24 घंटे में बुखार से ग्रसित जिला अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे दो लोग तथा एक मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुई.

कोतवाली देहात इलाके के सुक्खा व थाना लोनार के गांव धरिया के रहने वाले जसवंत व शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुलेमानी की रहने वाली रीना की भी बुखार के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई. बुखार से ग्रसित मरीजों की बढ़ती हुई संख्या लोगों के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है.

इसे भी पढ़ें -हाथरस: गांव रुदायन में फैला वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया होने की आशंका

रोजाना औसतन पंद्रह सौ मरीज जिला अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं. जिनमें से अधिकतर मरीज बुखार से ग्रसित होते हैं. बीते 24 घंटों में तीन लोगों की मौत हुई है और बुखार से ग्रसित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य महकमा लगातार प्रयासरत है.
- डॉ. ए के शाक्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details