हरदोई: तीन तलाक को लेकर केंद्र सरकार ने भले ही कड़े कानून का प्रावधान कर दिया हो. इसके बावजूद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पाली थाना इलाके के निजामपुर गांव का है, जहां दहेज न देने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक. सांड के हमले से किसान की मौत
कोतवाली हरपालपुर इलाके के नगला भूपतिपुर गांव में सांड के हमले से किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसान अपने खेत पर फसल की रखवाली के लिए गया था. इसी दौरान एक सांड ने किसान पर हमला कर दिया. ग्रामीणों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
सांड के हमले से किसान की मौत. खेत पर गई महिला की हत्या
हरपालपुर कोतवाली इलाके के कोड़ा नगरिया गांव में खेत की रखवाली करने गई महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम हत्यारों के सुराग तलाशने में जुटी हैं.
खेत में मिला महिला का शव. वृद्ध ने लाइसेंसी रायफल से खुद को मारी गाली
पिहानी कोतवाली इलाके के मजरा महोलिया गांव में एक वृद्ध की गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिजनों का कहना है कि शिवप्रेम लकवा रोग से पीड़ित थे, इससे परेशान होकर उन्होंने लाइसेंसी रायफल खुद को गोली मार ली. पुलिस का कहना है कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
लाइसेंसी रायफल से खुद को मारी गोली. यह भी पढ़ें- आवारा सांडों की लड़ाई में गई वृद्ध महिला की जान, नगर निगम ने झाड़ा पल्ला