हरदोईः जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है. दो हादसों में बाइक सवारों की मौत हो गई, जबकि एक घटना में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से मजदूर की मौत हुई है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवकों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये है पहला हादसा
पहली दुर्घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-बिलग्राम मार्ग पर फरदापुर गांव के निकट हुई. यहां दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बाइक सवार अनुराग (18) और उसका साथी लालू निवासी फरदापुर घायल हो गए. वहीं दूसरी बाइक पर सवार शिवाकांत और उसका साथी आशू घायल हो गए. परिजन उन्हें एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां पर चिकित्सक ने अनुराग को मृत घोषित कर दिया. लालू व शिवाकांत की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया.
ऐसे हुआ दूसरा हादसा
सुरसा थाना क्षेत्र रामपुर निवासी अमरेश (28) दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था. पंचायत चुनाव में अमरेश गांव आया था. मंगलवार को बाइक से अमरेश अपने मामा बडक्के निवासी सैतियापुर के घर जा रहा था. रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घायलावस्था में उसे अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.