उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में जालसाजों ने शिक्षक के खाते से उड़ाए लाखों रुपये - lakhs rupees fraud in hardoi

हरदोई जिले में एक शिक्षक के खाते से अज्ञात व्यक्ति ने पेटीएम के माध्यम से तीन लाख पांच हजार रूपये उड़ा दिए. शिक्षक को मामले की जानकारी तब हुई जब वो स्टेटमेंट की जानकारी लेने बैंक गए.

जालसाजों ने शिक्षक के खाते से उड़ाए लाखों रुपए

By

Published : Sep 11, 2019, 3:48 AM IST

हरदोई: कोतवाली देहात इलाके के पेनी पुरवा के रहने वाले शिक्षक के साथ ठगी का मामला सामने आया है. शिक्षक अनुपम प्राथमिक विद्यालय मरकाहा में तैनात हैं. अनुपम कुमार शर्मा का कहना है कि किसी ने उनके खाते से पेटीएम के जरिए लाखों की रुपये निकाल लिए हैं.

जालसाजों ने शिक्षक के खाते से उड़ाए लाखों रुपए

इसे भी पढ़ें - नौकरी देने के नाम पर ठगने वाले युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

खाते से उड़े तीन लाख पांच हजार रूपये

जानकारी के मुताबिक शिक्षक का बैंक खाता शहर के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा रेलवे गंज में है. 13 अगस्त से 17 अगस्त के बीच में उनके खाते से अज्ञात व्यक्ति ने तीन लाख पांच हजार रूपये जालसाजी करके पेटीएम के माध्यम से उड़ा दिए. जब स्टेटमेंट की जानकारी लेने वह बैंक गये तब उन्हें मामले की पूरी जानकारी हुई.

अनुपम ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी शाखा प्रबंधक को दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी. बैंक से कोई सही जवाब न मिलने से आहत शिक्षक ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को दी. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

एक शिक्षक ने अपने साथ लाखों रुपए ठगी की शिकायत की है और उनके खाते से लाखों रुपए पेटीएम के जरिये निकाल लिए गए. बैंकों से उन्हें कोई सही जानकारी नहीं दी गई है. मैंने सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देशित कर दिया है और इस मामले में जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
- आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details