उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः सड़क हादसे में बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत - hardoi news

यूपी के हरदोई में बाइक सवार तीन दोस्तों की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई. तीनों दोस्त कटरा बिल्हौर हाईवे पर अपने किसी दोस्त से मिलने जा रहे थे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

concept image

By

Published : Nov 7, 2019, 7:15 PM IST

हरदोईः जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की अज्ञात वाहन की टक्कर होने से मौत हो गई. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मामले की सूचना परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां 1 की मौत हो गई और 2 की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.

जानकारी देते आलोक प्रियदर्शी. पुलिस अधीक्षक.
सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत
  • घटना कोतवाली मल्लावां इलाके का है.
  • गंगारामपुर मोहल्ले के रहने वाले अजय,अंकित मिश्रा और सनी बिल्हौर हाईवे अपने किसी दोस्त से मिलने जा रहे थे.
  • रास्ते में गौरी गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.
  • इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां सनी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
  • अजय और अंकित की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
  • तीनों दोस्तों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.

कोतवाली मल्लावां इलाके में 3 दोस्त एक बाइक पर सवार होकर बांगरमऊ की ओर जा रहे थे. रास्ते में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें से 1 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details