उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : बाइक खराब खड़ी पिकअप से टकराई, 3 की मौत - उत्तर प्रदेश समाचार

हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर तेज रफ्तार बाइक खराब खड़ी पिकअप से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे. सभी शादी समारोह से लौट रहे थे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

रोते-बिलखते परिजन.

By

Published : May 21, 2019, 1:52 PM IST

हरदोई : जिले में सोमवार देर रात सड़क हादसा हो गया. हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर तेज रफ्तार बाइक खराब खड़ी पिकअप से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बाइक पिकअप से टकराई.
क्या है पूरा मामला
  • मामला जिले के थाना बघौली इलाके का है.
  • सोमवार देर रात हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर पटकुनिया गांव के पास खराब खड़ी पिकअप से पीछे से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई.
  • हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
  • तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे.
  • तीनों युवक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और घर लौट रहे थे.
  • तीनों युवकों की पहचान थाना बघौली इलाके के आदिलपुर निवासी विमलेश (24 वर्ष) पृथ्वीराज (21 वर्ष) और राम पूजन (19 वर्ष) के रूप में हुई है.

बाइक सवार तीन युवकों की दुर्घटना में मौत हुई है. तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

-कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details