उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरेआम बीच शहर में असलहे के बल पर हुई लाखों की लूट

हरदोई में आये दिन होने वाली लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आईजी लक्ष्मी सिंह द्वारा हाल ही में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए एसपी और अन्य जिम्मेदारों को सख्त हिदायत दी गई थी.

असलहे के बल पर हुई लाखों की लूट
असलहे के बल पर हुई लाखों की लूट

By

Published : Aug 20, 2021, 9:05 PM IST

हरदोईः जिले में आए दिन होने वाली लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को हरदोई वासियों में एक बार फिर लूट की वारदात होने से खौफ का माहौल व्याप्त है. पुलिस की ढुलमुल रवैये की वजह से लूट की वारदात का ये एक बड़ा प्रमाण है. वहीं गल्ला व्यापारी की दुकान पर हुई लूट से व्यापारियों में भी रोष व्याप्त है और 24 घंटे में गिरफ्तारी न होने पर व्यापारियों ने मंडी और दुकाने बंद कर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.

मामला हरदोई जिले के शहर कोतवाली इलाके का है. जहां शहर के बीचों बीच बेहद रिहायशी इलाके नंघेटा रोड पर मौजूद गल्ला व्यापारी संजय गुप्ता की दुकान पर शुक्रवार को एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि तीन आरोपी दुकान पर आते हैं और फिल्मी ढंग से दाल-चावल समेत दूसरे सामानों का रेट पूछ कर मोलभाव करते हैं. इसी दौरान एकाएक तीनों आरोपी दुकान पर बैठे मुनीम मुकेश राठौर के ऊपर असलहा तान देते हैं. जिसके बाद दुकान से डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो जाते हैं. खुलेआम हुई इस लूट से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

असलहे के बल पर हुई लाखों की लूट

वारदात के बाद गुस्साए व्यापारियों को 24 घंटे का समय दिया है. व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में इस घटना का खुलासा नहीं होता है, तो सभी व्यापारी मंडी में बंदी कर कप्तान कार्यालय पर धरना करने को मजबूर होंगे. वहीं एसपी अजय कुमार ने मामले की विधिवत जानकारी से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details