उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः हत्यारोपी कैदी को ऐश कराने वाले तीन सिपाही भेजे गए जेल - हत्यारोपी कैदी को ऐश कराने के जुर्म में तीन सिपाही भेजे गए जेल

उत्तर प्रदेश के हरदोई में हत्यारोपी को होटल में ऐश कराने के मामले में तीन सिपाहियों के खिलाफ हत्यारोपी को भगाने के षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने तीनों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया.

जिला कारागार हरदोई.

By

Published : Nov 20, 2019, 10:47 PM IST

हरदोईः जिला कारागार में बंद हत्यारोपी को अदालत में पेशी पर ले जाने के बहाने उन्हें होटल में ऐश कराने के मामले में तीनों सिपाहियों के खिलाफ हत्यारोपी को भगाने के षड्यंत्र का मामला दर्ज किया गया हैं. पुलिस ने तीनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी.

हत्यारोपी को भगाने के षड्यंत्र में तीन सिपाही निलंबित
जिले में पुलिस लाइन में तैनात 3 सिपाही आनंद सिंह, अभय कुमार सिंह और अमन कुमार पुलिस अभिरक्षा में कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह को हत्या के मामले में देवरिया जनपद न्यायालय पेशी पर लेकर गए थे, जहां से वह तीनों डब्लू सिंह को लेकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास हॉलीडे होटल पहुंच गए. इसी बीच किसी ने सिपाहियों के मौज मस्ती करने और हत्यारोपी के महिला मित्र के साथ होने की सूचना पुलिस को दी.

तीन सिपाहियों को किया निलंबित
मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल में छापा मारकर हत्यारोपी डब्लू सिंह को उसकी महिला मित्र के साथ कमरे से बरामद किया और तीनों सिपाही होटल में ऐश करते मिले. इस मामले में गोरखपुर सीओ कैंट की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया. हरदोई पहुंचने पर पुलिस ने कोतवाली शहर में तीनों सिपाहियों के खिलाफ हत्यारोपी अपराधी को भगाने के षड्यंत्र की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया. साथ ही और उन्हें गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-अमेठीः मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा सोनू सिंह का हत्यारोपी, सिपाही घायल

देवरिया जनपद के हत्यारोपी को जिले के तीन सिपाही हत्यारोपी देवरिया न्यायालय में पेशी पर लेकर गए थे. न्यायालय में पेशी के बाद वह उसे गोरखपुर के एक होटल में ले गए, जहां उसकी महिला मित्र को बुलाया गया था. इस मामले में गोरखपुर पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया, जबकि हत्यारोपी अपराधी को भगाने की कोशिश के आरोप का मुकदमा तीनों सिपाहियों के खिलाफ दर्ज किया गया.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details