हरदोई:जिले की पुलिस ने कुछ किशोरों द्वारा एक किशोर की बेरहमी से पिटाई कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में तीन किशोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए लोगों पर बेरहमी से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
हरदोई: पिटाई के वायरल वीडियो मामले में तीन गिरफ्तार, छेड़खानी का था आरोप - हरदोई में किशोर की पिटाई का वीडियो वायरल
यूपी के हरदोई जिले में तीन लोगों ने एक किशोर की बेरहमी से पिटाई कर दी. मामले में पीड़ित किशोर की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
किशोर की पिटाई करने के बाद वीडियो किया था वायरल
जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को तीन किशोरों ने गन्ना मिल कॉलोनी के खंडहर में एक किशोर की जमकर पिटाई की थी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. पीड़ित किशोर की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए एक किशोर का पीड़ित किशोर पर आरोप है कि उसकी बहन पीड़ित किशोर के साथ स्कूल में पढ़ती है, जहां उसके साथ वह छेड़खानी और गलत हरकतें करता था. इस बात को लेकर पीड़ित किशोर के परिवार को इस बात की जानकारी दी साथ ही पुलिस में शिकायत करने की भी बात कही थी. इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. गिरफ्तार किए गए किशोर के मुताबिक ने उसकी बहन के लिए फेसबुक पर अभद्र पोस्ट और कमेंट लिखे गए थे, जिसके बाद आवेश में आकर उसने किशोर की पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण, परीक्षा दे रही छात्रा से की बात
इन तीनों किशोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस की जांच में पकड़े गए किशोरों के आरोपों की बात भी प्रकाश में आई है. इस मामले में लड़की या उनकी तरफ से पिटाई करने वालों की तरफ से शिकायत की जाएगी, तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक