उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत तीन गिरफ्तार - three arrested in murder case

यूपी के हरदोई जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने क्षेत्र पंचायत सदस्य, उसके बेटे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है.

etv bharat
हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

By

Published : Mar 13, 2020, 3:06 AM IST

हरदोई: जनपद में होली की रात हुई युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने क्षेत्र पंचायत सदस्य, उसके बेटे और बेटे के साथी को गिरफ्तार कर लिया है. मामूली विवाद में तीनों एक युवक की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हत्या मामले में तीन गिरफ्तार.

घर से बुलाकर युवक को मारी गोली
पुलिस ने कोतवाली इलाके के सुठेंना गांव में हुई युवक की हत्या मामले में तीनों आरोपियों को तमंचा, कारतूस और खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक होली की रात में दीपक कुमार उर्फ दीपू की घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

तीनों आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में मृतक के पिता ने गांव के रहने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य धनीराम, उसके पुत्र प्रदीप उर्फ पिंटू और अरविंद तिवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीनों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए थे. इसी बीच मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि तीनों आरोपी बालामऊ रेलवे स्टेशन पर कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें:शर्मनाक: घायल महिला को नहीं मिला स्ट्रेचर, गोद में लेकर भटकते रहे परिजन

तीन दिन पूर्व कछौना थाना इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details