हरदोई: फसल पानी में डूबने का मामला जिले के सण्डीला तहसील इलाके का है. जहां शारदा नहर से निकले चंद्रपुर-बेगमगंज रजबहा हलवाई खेड़ा के पास 3 दिन पहले कट गया था. जिससे नहर का पानी खेतों में भर गया और किसानों की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई.
- फसल पानी में डूबने का मामला जिले के सण्डीला तहसील इलाके का है.
- जहां शारदा नहर से निकले चंद्रपुर-बेगमगंज रजबहा हलवाई खेड़ा के पास 3 दिन पहले कट गया था.
- जिससे नहर का पानी खेतों में भरने से किसानों की फसल पानी में डूब गई.
- किसानों ने रजबहा कटने की सूचना तुरंत सिंचाई विभाग को दी.
- 20 अगस्त से अभी तक नहर विभाग का कोई भी जिम्मेदार अफसर या कर्मचारी कटे नहर को ठीक कराने नहीं पहुंचा.
- जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा धान की फसल नहर के पानी में डूब गई.