उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जिला कारागार में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन कार्यक्रम

हरदोई जिला करागार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कैदियों के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी पुलकित खरे ने किया.

etv bharat
जिला कारागार में आयोजित हुआ ये विशेष कार्यक्रम.

By

Published : Jan 26, 2020, 6:08 PM IST

हरदोई: जिला कारागार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में पहले तो कैदियों को फल और अन्य सामग्री जिलाधिकारियों ने बांटी. इसके बाद जिला कारागार के हजारों कैदियों के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी पुलकित खरे ने किया. इस कार्यक्रम में बेहतर काम किये जाने पर बंदी रक्षकों को सम्मानित किया गया.

जिला कारागार में आयोजित हुआ ये विशेष कार्यक्रम.

जिला कारागार में कवि सम्मेलन का आयोजन
हरदोई जिला कारागार में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन जेल में मौजूद कैदियों के लिए किया गया. जेल परिसर में तमाम खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया. कैदियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. कैदियों ने निबंध और कविताएं लिखकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया, जिसके लिए आयोजन के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हरदोई पुलकित खरे ने कैदियों को सम्मानित भी किया.

बंदी रक्षकों को दिया गया मेडल
जिलाधिकारी पुलकिल खरे ने कवि सम्मेलन का भी भरपूर लुफ्त उठाया. इसी के साथ आयोजन में कारागार के उन अफसरों व बंदी रक्षकों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया, जिन्होंने बेहतरी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. जिलाधिकारी ने कैदियों को सकारात्मकता के साथ जीवन व्यतीत किये जाने की सलाह दी. साथ ही गणतंत्र दिवस क्या है और इसे क्यों मनाया जाता है, इसकी जानकारी भी दी.

इसे भी पढ़ें:-झंडारोहण के दौरान AMU कुलपति के खिलाफ छात्रों ने लगाए VC 'गो बैक' के नारे, हिरासत में 4 छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details