हरदोई: जिला कारागार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में पहले तो कैदियों को फल और अन्य सामग्री जिलाधिकारियों ने बांटी. इसके बाद जिला कारागार के हजारों कैदियों के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ जिलाधिकारी पुलकित खरे ने किया. इस कार्यक्रम में बेहतर काम किये जाने पर बंदी रक्षकों को सम्मानित किया गया.
जिला कारागार में कवि सम्मेलन का आयोजन
हरदोई जिला कारागार में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन जेल में मौजूद कैदियों के लिए किया गया. जेल परिसर में तमाम खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया. कैदियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. कैदियों ने निबंध और कविताएं लिखकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया, जिसके लिए आयोजन के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हरदोई पुलकित खरे ने कैदियों को सम्मानित भी किया.