उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पैसों का नहीं रोटियों का लेन-देन करता है ये बैंक - रोटी बैंक के कार्यकर्ताओं ने मनाया स्थापना दिवस

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक ऐसा बैंक है जो पैसों की जगह रोटी का लेन-देन करता है. रोटी बैंक के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बैंक का स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने तेहरी भोज का आयोजन भी कराया.

etv bharat
भारतीय रोटी बैंक करता है रोटियों का लेन देन.

By

Published : Feb 13, 2020, 9:48 AM IST

हरदोई: पैसों का लेन देन करने वाली तो तमाम बैंकों के बारे में आपने देखा और सुना होंगा, लेकिन हरदोई जिले में एक ऐसा बैंक संचालित है जो गरीबों और असहायों का बैंक है. यहां पैसों का नहीं बल्कि रोटियों का लेन-देन होता है. इस बैंक के चार वर्ष पूरे होने पर बैंक के कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने तहरी भोज का आयोजन कराया. इस बैंक में पुरुषों से ज्यादा जिले की महिलाओं की सदस्यता है.

भारतीय रोटी बैंक करता है रोटियों का लेन देन.

बैंक करता है रोटी का लेन-देन
बैंक के कार्यकर्ता अमीरों से मिली रोटी को लेकर गरीबों में वितरित करने का काम पिछले चार वर्षों से करते आ रहे हैं. इस बैंक के संरक्षक अरुणेश पाठक को राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में सीएम योगी की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है. 'रोटी बैंक का सपना भूखा न सोए कोई अपना' इस नारे को लेकर यह बैंक आज चार वर्षों से कार्यरत है.

रोटी बैंक ने मनाया स्थापना दिवस
हरदोई जिले में काम कर रही भारतीय रोटी बैंक के चार वर्ष पूरे होने पर बुधवार को इसके सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने वृहद स्तर पर तहरी भोज का आयोजन कराया और अपने बैंक के सदस्यों को सम्मानित कर बैंक के स्थापना दिवस को मनाया. बैंक के संरक्षक अरुणेश पाठक ने जानकारी दी कि उनका यह बैंक अमीरों से रोटी, कपड़े और चीजों को लेकर गरीब और असहायों में वितरित करने का काम करता है.

ये चलता-फिरता बैंक हर हफ्ते रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, अस्पतालों में और अन्य रिहायशी इलाकों में भृमण कर गरीब और असहायों को ढूंढ कर उनका पेट भरने का और उनकी सहायता करने का काम करता है.

बैंक के संरक्षक अरुणेश ने जानकारी दी कि उनकी इस बैंक के चार वर्ष पूरे होने पर उन्होंने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें तहरी भोज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला. इसमें हजारों लोगों ने भर पेट तहरी खाई और बैंक के सदस्यों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया. अरुणेश को उनकी बैंक की ओर से किए जा रहे सराहनीय कार्य के लिए 23वें राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सम्मान भी प्राप्त हुआ.

इसे भी पढ़ें-प्रियंका गांधी के आजमगढ़ दौरे पर जानिये बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details