हरदोई: पैसों का लेन देन करने वाली तो तमाम बैंकों के बारे में आपने देखा और सुना होंगा, लेकिन हरदोई जिले में एक ऐसा बैंक संचालित है जो गरीबों और असहायों का बैंक है. यहां पैसों का नहीं बल्कि रोटियों का लेन-देन होता है. इस बैंक के चार वर्ष पूरे होने पर बैंक के कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने तहरी भोज का आयोजन कराया. इस बैंक में पुरुषों से ज्यादा जिले की महिलाओं की सदस्यता है.
बैंक करता है रोटी का लेन-देन
बैंक के कार्यकर्ता अमीरों से मिली रोटी को लेकर गरीबों में वितरित करने का काम पिछले चार वर्षों से करते आ रहे हैं. इस बैंक के संरक्षक अरुणेश पाठक को राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में सीएम योगी की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है. 'रोटी बैंक का सपना भूखा न सोए कोई अपना' इस नारे को लेकर यह बैंक आज चार वर्षों से कार्यरत है.
रोटी बैंक ने मनाया स्थापना दिवस
हरदोई जिले में काम कर रही भारतीय रोटी बैंक के चार वर्ष पूरे होने पर बुधवार को इसके सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने वृहद स्तर पर तहरी भोज का आयोजन कराया और अपने बैंक के सदस्यों को सम्मानित कर बैंक के स्थापना दिवस को मनाया. बैंक के संरक्षक अरुणेश पाठक ने जानकारी दी कि उनका यह बैंक अमीरों से रोटी, कपड़े और चीजों को लेकर गरीब और असहायों में वितरित करने का काम करता है.