उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: दुकान का ताला तोड़ चुराए लाखों के लैपटॉप, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - हरदोई में कंप्यूटर शॉप में हुई चोरी

उत्तर प्रदेश के हरदोई के एक कंप्यूटर शॉप में चोरी की वारदात सामने आई है. जहां मंगलवार रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों की कीमत के लैपटॉप चोरी कर लिए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.

दुकान में हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

By

Published : Oct 3, 2019, 8:37 PM IST

हरदोई: जिले में एक कंप्यूटर शॉप से चोरी का मामला सामने आया है, जहां दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये कीमत के 12 से ज्यादा लैपटॉप और दूसरे सामानों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है.

दुकान में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद.

इसे भी पढें:- हरदोई: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

ताला तोड़कर चोरों ने की दुकान में चोरी

  • मामला शहर कोतवाली इलाके के सिनेमा चौराहे स्थित देव कंप्यूटर शॉप की है.
  • मंगलवार रात ताला तोड़कर चोर शॉप में घुसे और 14 लैपटॉप, 3 एलसीडी और नया इन्वर्टर चोरी कर ले गए.
  • करीब एक घण्टे तक चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन पास में मौजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
  • एक साल पहले भी इसी दुकान में हुई चोरी का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.
  • पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
  • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है.

एक कंप्यूटर शॉप से चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने दुकान में चोरी की है, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं. पूरे मामले की जांच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.
-के जी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details