हरदोईःकस्बा पिहानी के कपड़ा व्यापारी की दुकान से दो महिलाओं ने कपड़े चोरी कर लिए. उनकी ये हकरत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. कपड़े चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया. इस मामले में दुकानदार ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है, लेकिन फिर भी पुलिस जांच कर रही है.
वायरल हो गया वीडियो
अंशुल क्लॉथ हाउस में दो महिलाएं एक बच्चे के साथ खरीददारी करने आई थीं. उन्होंने कुछ कपड़ों को दुकानदार की नजरों से बचाकर एक बैग में रख लिया और इसके बाद दुकान से चली गईं. उनकी ये हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुकानदार ने इसका सीसीटीवी फुटेज लोगों को दे दिया. कपड़े चोरी का सीसीटीवी फुटेज कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
महिलाओं ने ऐसे की कपड़ों की चोरी
कपड़ा व्यापारी के यहां कपड़े चोरी का मामला हरदोई जिले के कोतवाली पिहानी क्षेत्र के कस्बा पिहानी का है. कस्बे में स्थित अंशुल क्लॉथ हाउस में दो महिलाएं एक बच्चे के साथ खरीददारी करने के बहाने आ गईं. वहां दुकानदार की नजर बचाकर एक महिला ने बच्चे के हाथ में मौजूद बैग में कुछ कपड़े रख लिए. इस दौरान दूसरी महिला दुकान के अंदर नजर रखती हुई दिखाई दे रही है. इसके बाद दोनों महिलाएं दुकानदार को चकमा देकर चली गईं. उनकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद को गई. दुकानदार ने शक होने पर सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो चोरी की पूरी घटना सामने आ गई.
पुलिस को नहीं मिली तहरीर
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो कोतवाली पिहानी क्षेत्र का है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया था. पुलिस दुकानदार के यहां पहुंची और उससे पूछताछ की है. दुकानदार ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है.