उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: विद्यालयों के प्रबंधकों से मांगी गई ये अहम सूची, न देने पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के हरदोई में जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनपद के सभी स्कूल प्रबन्धकों को कड़े निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

विद्यालयों के प्रबंधकों से मांगी गई ये अहम सूची

By

Published : Aug 3, 2019, 1:40 PM IST

हरदोई: जिलाधिकारी पुलकित खरे ने स्कूल सड़क सुरक्षा एवं यातायात अभियान के तहत स्कूली बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्कूल प्रबन्धकों और प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. आगामी तीन दिनों में घर से स्कूल लाये जाने वाले सभी वाहनों की सूची दिए जाने के निर्देश दिये हैं. अन्यथा प्रशासनिक अधिकारियों को भेजकर स्कूल बंद कराने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

विद्यालयों के प्रबंधकों से मांगी गई ये अहम सूची

जानिए पूरा मामला-

  • सड़क सुरक्षा एवं यातायात अभियान के जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबन्धकों के साथ बैठक की.
  • बच्चों को घर से स्कूल लाये जाने वाले वाहनों की सूची आगामी तीन दिनों में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
  • जिलाधीकारी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.
  • उन्होंने हाल ही में स्कूली वाहनों में हुए हादसों को ध्यान में रख कर इस अहम बैठक का आयोजन किया है.

आगामी तीन दिनों के भीतर हर हाल में जिले में घूम रहे स्कूली वाहनों की सूचियां मांगी गई है. जिसमें इन वाहनों का सारा डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नम्बर, इनके मालिक का नाम, चालक का ब्यौरा इत्यादि शामिल होगा. बैठक के दौरान एआरटीओ दीपक शाह, सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार,सीओ विजय कुमार राना, एडीएम संजय कुमार सिंह सहित सभी स्कूल प्रबन्धक मौजूद रहे. -पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details