हरदोई: जनपद में भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत मिशन अभियान पूरी तरह बेमानी साबित हो रहा है. जिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष के सामने तीमारदारों के लिए बनाए गए लाखों रुपये की कीमत के रैन बसेरे में चारों तरफ गंदगी ही गंदगी बिखरी पड़ी है, जिसकी वजह से मरीजों के साथ आने वाले उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
हरदोई जिला अस्पताल में गंदगी का अंबार, नहीं चेत रहे जिम्मेदार - हरदोई जिला अस्पताल में फैली गंदगी
केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन को लेकर लगातार अभियान चला रही है, लेकिन हरदोई का जिला अस्पताल पूरी तरह से गंदगी के अंबार से भरा है. मरीजों के साथ आए तीमारदारों के लिए बनाए गए रैन बसेरे में गंदगी का अंबार है, जिससे उनको काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
जिला अस्पताल के रैन बसेरों में फैली गंदगी.
जिला अस्पताल में गंदगी का अंबार -
- मामला हरदोई जिला अस्पताल का है.
- जिला अस्पताल में गंदगी का अंबार फैला हुआ है.
- मरीजों के परिजनों के लिए बनाए गए रैन बसेरे में भयंकर गंदगी है.
- मरीज के साथ आने वाले परिजनों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है.
- उन्हें रैन बसेरे से बाहर बैठकर अपना समय गुजारना पड़ रहा है.
हमारे कर्मचारी रोजाना सफाई करते हैं, लेकिन तीमारदारों की वजह से वहां पर गंदगी फैली हुई है. हम लोग उसकी सफाई करवा रहे हैं और तीमारदारों से भी अपील है कि अस्पताल को स्वच्छ रखें. यह अस्पताल सभी का है.
डॉ. ए.के शाक्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक