हरदोई: लाॅकडाउन के दौरान पंजाब के लुधियाना में फंसे 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन रविवार रात करीब 9.30 बजे हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां सभी मजदूरों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्क्रीनिंग की गई. प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन पर मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की गई. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी मजदूरों को रोडवेज की बसो से उनके गृह जनपद भेजा. इन सभी मजदूरों को उनके जिले में होम क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके पहले मोहाली से भी मजदूरों को ट्रेन से लाया जा चुका है.
लाॅकडाउन: लुधियाना से 1200 मजदूरों को लेकर ट्रेन पहुंची हरदोई - hardoi latest news
लाॅकडाउन के दौरान पंजाब के लुधियाना में फंसे 1200 मजदूरों के लेकर ट्रेन उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कर रोडवेज की बसो से उनके गृह जनपद भेजा गया.
लुधियाना से मजदूर पहुंचे हरदोई
60 बसो का किया गया है इंतजाम
लुधियाना से लाए गए मजदूरों को उनके जिले में पहुंचाने के लिए 60 बसों का इंतजाम किया गया है. बस मजदूरों को उनके तहसील क्षेत्र तक पहुंचाएगी, जहां उनकी जांच की जाएगी और सभी को होम क्वारंटाइन किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि ट्रेन से 1200 श्रमिकों को लुधियाना से हरदोई लाया गया है. इन सभी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए 60 बसों का इंतजाम किया गया है.
TAGGED:
हरदोई बाइट एसपी