हरदोई: जनपद में शासन के निर्देश पर बनाए गए सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू कर दी गई है. गेहूं की खरीद पर लॉकडाउन का असर साफ दिख रहा है. दरअसल जनपद में 98 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जा रही है. किसान क्रय केंद्रों की ओर कम संख्या में रुख कर रहे हैं. इसका सीधा असर गेहूं खरीद पर पड़ रहा है, जिसके चलते लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम खरीद दर्ज की गई है.
हरदोई जनपद को मिला इतना लक्ष्य
विगत 1 अप्रैल से शुरू की जाने वाली खरीद 15 अप्रैल से शुरू हो सकी है. किसानों की कम संख्या को लेकर अफसरों का कहना है कि लॉकडाउन से किसान क्रय केंद्र की ओर कम रुख कर रहे हैं. किसानों को बुलाया जा रहा है और उनका गेहूं खरीदा जा रहा है. शासन से जनपद को 1 लाख 46 हजार 500 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है.