यूट्यूब से सीखा नकली नोट बनाने का तरीका, लाखों छापकर करते थे सप्लाई
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस ने चार ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने यूट्यूब देखकर नकली नोट बनाने का काम शुरू किया और लाखों की रकम की सप्लाई की थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नकली नोट बनाने का लिया आईडिया
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस ने नकली नोटों की छपाई करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने यूट्यूब देखकर नकली नोट बनाने का काम शुरू किया और लाखों के नकली नोट सप्लाई किए. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- युवकों ने यूट्यूब से नकली नोट बनाने का सीखा था तरीका.
- प्रिंटर के जरिए बाहर से कागज लाकर 100 रुपये के नकली नोट छापने के बाद ये लोग 500 के नकली नोट छाप रहे थे.
- नोट छापने के बाद खुद ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर मेलों में इन नोटों का इस्तेमाल करते थे.
- इन युवकों ने नकली नोटों की सप्लाई का काम भी शुरू किया.
- नकली नोटों की सप्लाई के लिए जाते समय पुलिस ने मिली सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार किया.
- एक किराए के मकान में कलर प्रिंटर के जरिए नोटों की छपाई कर रहे उसके 3 साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया.
- आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 100 और 500 के 1 लाख 26 हजार 700 के नकली नोट बरामद किए हैं.
- आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन, कलर प्रिंटर, इंक और नोट छापने में प्रयुक्त होने वाले कागज व दूसरे उपकरण भी बरामद किए गए हैं .