उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहीद मेजर पंकज पांडे के घर CM ने भिजवाई 50 लाख की सहायता राशि, खुद विधायक लेकर पहुंचे चेक - सदर विधायक नितिन अग्रवाल

उत्तर प्रदेश निवासी व सेना में मेजर के शहीद होने की जानकारी जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हुई तो उन्होंने तत्काल शहीद के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की स्वीकृति दे दी.

शहीद मेजर पंकज पांडे के घर मुख्यमंत्री ने भिजवाई 50 लाख की सहायता राशि
शहीद मेजर पंकज पांडे के घर मुख्यमंत्री ने भिजवाई 50 लाख की सहायता राशि

By

Published : Jul 26, 2021, 8:14 PM IST

हरदोई :अरुणाचल प्रदेश के तंबौला में साथी को बचाने के दौरान खाई में गिरे हरदोई निवासी मेजर पंकज पांडेय ने गुरुवार देर रात गुवाहाटी के एक हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार आसाम के लेखापानी में किया गया.

उत्तर प्रदेश के निवासी सेना के जवान के शहीद होने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.

शहीद मेजर पंकज पांडे के घर मुख्यमंत्री ने भिजवाई 50 लाख की सहायता राशि

मुख्यमंत्री का स्वीकृति पत्र लेकर हरदोई के सदर विधायक नितिन अग्रवाल, जिला अधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार शहीद के घर पहुंचे. वहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस मौके पर शहीद की डेढ़ वर्षीय पुत्री अरू ने जब अपने पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तो लोगों की आंखें नम हो गईं. वहीं, इस मौके पर शहीद के पिता अवधेश पांडेय ने हरदोई में तैयार हो चुके मेडिकल काॅलेज का नामकरण अपने बेटे के नाम करने की मांग की.

इस नेक कार्य के लिए अपनी समस्त चल अचल संपत्ति तक दान करने की बात कही. इस पर सदर विधायक ने उनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.

हरदोई शहर से सटे महोलिया शिवपार निवासी व्यवसायी अवधेश पांडेय के दो पुत्र हैं. बड़ा बेटा पंकज व छोटा बेटा आशीष. सेना में मेजर के पद तैनात पंकज की तैनाती अरुणाचल प्रदेश के तंबोला में थी.

पिता अवधेश ने बताया कि 19 जुलाई की दोपहर उनके पास फोन आया कि एक हादसा हुआ है. इसमें बेटे पंकज को गंभीर चोटें आईं हैं.

यह भी पढ़ें :सपा को भी समझ आयी ब्राह्मणों की अहमियत, बना रही 'सम्मोहन' की नई रणनीति

इस पर अवधेश पांडेय छोटे बेटे आशीष के साथ गुवाहाटी हॉस्पिटल पहुंचे. वहां उनके बेटे पंकज के सिख रेजीमेंट के अधिकारियों ने बताया कि 19 जुलाई की सुबह करीब 15 हजार फीट पर ड्यूटी के दौरान एक साथी खाई में गिर रहा था.

पंकज ने उसे बचाने का प्रयास किया. इस दौरान पंकज और उसका साथी खाई में नीचे गिर पड़े. काफी देर तक प्रयास करने के बाद दोनों को निकाला गया. बीते 22 जुलाई को उनके बेटे की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.

शहीद मेजर पंकज पांडे के घर मुख्यमंत्री ने भिजवाई 50 लाख की सहायता राशि

उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ आसाम में ही शनिवार 24 जुलाई को कर दिया गया. उत्तर प्रदेश निवासी व सेना में मेजर के शहीद होने की जानकारी जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हुई तो उन्होंने तत्काल शहीद के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की स्वीकृति दे दी.

इस पर सेना के जवान, हरदोई के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सदर विधायक नितिन अग्रवाल शहीद के घर पहुंचे. मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए स्वीकृत पत्र को परिजनों को सौंपा.

इस दौरान शहीद के पिता अवधेश पांडेय ने हरदोई में बनकर तैयार हो चुके मेडिकल काॅलेज का नामकरण अपने बेटे के नाम करने की मांग की.

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जो भी चल-अचल संपत्ति है, वह मेडिकल कॉलेज के नाम खर्च हो जाए तो भी उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. इस पर सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने उनकी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details