हरदोई: लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन शिक्षा के जरिए विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है. इसके लिए जिन अभिभावकों के पास एंड्रॉयड फोन की व्यवस्था नहीं है, उन विद्यार्थियों की गणना कराई जा रही है. गणना के बाद इन विद्यार्थियों को पत्राचार के जरिए घर पर सिलेबस भेजा जाएगा.
हरदोई: एंड्रॉयड फोन नहीं रहने पर पत्राचार के माध्यम से उपलब्ध होगी पाठ्य सामग्री - ऑनलाइन शिक्षा
हरदोई जिले में जिन बच्चों के पास एंड्रॉयड फोन की व्यवस्था नहीं है, माध्यमिक शिक्षा विभाग उन्हें पत्राचार के जरिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराएगा. इसके लिए विभाग सर्वे भी करा रहा है.
पत्राचार के माध्यम से दी जाएगी शिक्षा
जनपद के एक लाख 37 हजार छात्रों में 90 हजार छात्रों को व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, लेकिन तमाम ऐसे छात्र भी हैं जिनके घर में एंड्रॉयड फोन नहीं है. इन विद्यार्थियों को भी शिक्षित करने के लिए नोडल अधिकारियों के द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. गणना के बाद सभी विद्यार्थियों के घरों पर पत्राचार के जरिए शैक्षिक सामग्री भेजी जाएगी, ताकि शैक्षिक क्षेत्र में कोई भी विद्यार्थी न पिछड़े और सभी को शिक्षा हासिल हो सके.
90 हजार बच्चे ले रहे ऑनलाइन शिक्षा
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में एक लाख 37 हजार बच्चे नामांकित हैं, जिनमें 90 हजार से अधिक बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ दिया गया है. पत्राचार के माध्यम से एंड्रॉयड फोन नहीं रखने वालों को भी पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा छात्र यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया के माध्यम से भी पढ़ाई कर सकते हैं.