उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: संदिग्ध हालत में तालाब में मिला टेंट हाउस व्यापारी का शव - तालाब में मिला टेंट हाउस व्यापारी का शव

यूपी के हरदोई जिले में संदिग्ध हालत में एक पार्क में स्थित तालाब में लापता टेंट हाउस व्यापारी का शव पड़ा मिला. टेंट हाउस मालिक टहलने के लिए बुधवार शाम को अपने घर से निकले थे और लापता हो गए. वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

dead body found in hardoi
हरदोई में तालाब में मिला व्यापारी का शव.

By

Published : Aug 21, 2020, 3:30 AM IST

हरदोई: जिले में संदिग्ध हालत में एक पार्क में स्थित तालाब में टेंट हाउस व्यापारी का शव पड़ा पाया गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक व्यवसायी के शव को तालाब से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि इस मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

मौके पर पहुंची पुलिस.

सर्कुलर रोड स्थित नवनिर्मित बेला ताली तालाब में कुमार टेंट हाउस के कारोबारी राजीव गुप्ता का शव तालाब में पड़ा पाया गया. बताया जा रहा है कि राजीव गुप्ता बुधवार शाम को अपने घर से टहलने के लिए निकले थे और फिर लापता हो गए. परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिले. गुरुवार देर रात राजीव गुप्ता का शव पार्क में स्थित तालाब में लोगों ने तैरते देखा, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस.

सूचना पाकर मौके पर पुलिस उपाधीक्षक और शहर कोतवाल पहुंचे. उन्होंने टेंट हाउस व्यवसायी का शव तालाब से निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भिजवा दिया. टेंट हाउस व्यापारी की मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं. सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि यह बेला ताली नवनिर्मित पार्क है. पार्क के तालाब में पार्क के सामने रहने वाले कुमार टेंट हाउस के व्यवसायी का शव तालाब में मिला है. इस मामले में परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है. परिजनों की ओर से अगर कोई तहरीर मिलती है तो इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:हरदोई में पुत्र ने की थी पिता की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details