हरदोई: जिले में संदिग्ध हालत में एक पार्क में स्थित तालाब में टेंट हाउस व्यापारी का शव पड़ा पाया गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक व्यवसायी के शव को तालाब से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि इस मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है.
सर्कुलर रोड स्थित नवनिर्मित बेला ताली तालाब में कुमार टेंट हाउस के कारोबारी राजीव गुप्ता का शव तालाब में पड़ा पाया गया. बताया जा रहा है कि राजीव गुप्ता बुधवार शाम को अपने घर से टहलने के लिए निकले थे और फिर लापता हो गए. परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिले. गुरुवार देर रात राजीव गुप्ता का शव पार्क में स्थित तालाब में लोगों ने तैरते देखा, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.