हरदोई:जिले में जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर चल रहा विवाद भीषण संघर्ष में तब्दील हो गया. जमीन के कब्जे को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. साथ ही दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान हुई हिंसक झड़प में दोनों ओर से 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ का प्राथमिक उपचार किया गया है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है.
हरदोई: जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, 10 गिरफ्तार - जलुवा खेड़ा गांव
उत्तर प्रदेश के हरदोई में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस हिंसक झड़प में 10 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंंची पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
![हरदोई: जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, 10 गिरफ्तार land dispute clash in hardoi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6420449-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
इसे भी पढ़ें:जर्मनी से आए कोरोना के संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव, स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस
अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि जमीन की रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है. दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट हुई है, जिसमें दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है. दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों पक्षों से पांच-पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.