हरदोईः जिले में किशोरी की मौत के मामले में तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. किशोरी के सोमवार को मौत हो गई थी. किशोरी का शव संदिग्ध हालत में फंदे पर लटकता मिला था. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. किशोरी की मां ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या की प्राथमिकी बुधवार को दर्ज की गई.
ये है पूरा मामला
यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली हरपालपुर इलाके के एक गांव का है. दो दिन पूर्व (सोमवार) 16 वर्षीय किशोरी का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस मामले में मृतक किशोरी की मां ने पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स से मिलकर गांव के ही तीन युवकों पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने और फिर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव निवासी चांद बाबू, जगत और एक अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया है.