हरदोई:बालकों और युवाओं में महंगे मोबाइल का शौक सिर चढ़कर बोल रहा है. अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए वह किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां 15 वर्षीय किशोर ने एंड्रॉयड फोन के लिए अपनी जान दे दी. इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
15 वर्षीय किशोर ने की खुदकुशी.