उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: गरीब पिता नहीं खरीद पाया महंगा मोबाइल फोन, बेटे ने की खुदकुशी - पिता नहीं दे पाया महंगा मोबाइल

बालकों और युवाओं में महंगे मोबाइल का शौक इस कदर चढ़ा है कि वो इसे पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. वहीं हरदोई जिले में एंड्रॉयड फोन न मिलने से नाराज होकर एक किशोर ने फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

रोते-बिलखते परिजन.

By

Published : May 13, 2019, 5:16 PM IST

हरदोई:बालकों और युवाओं में महंगे मोबाइल का शौक सिर चढ़कर बोल रहा है. अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए वह किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां 15 वर्षीय किशोर ने एंड्रॉयड फोन के लिए अपनी जान दे दी. इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

15 वर्षीय किशोर ने की खुदकुशी.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला जिले के कोतवाली शहर इलाके के सिब्बापुरवा गांव का है.
  • गांव निवासी राजमिस्त्री चंद्रशेखर का 15 वर्षीय बेटा राजीव सदई बेहटा के जूनियर हाईस्कूल में कक्षा 7 का छात्र था.
  • परिजनों के मुताबिक उसके पास जिओ कंपनी का मोबाइल था, जो पिछले सात-आठ दिन पहले गिरकर खराब हो गया था.
  • वह लगातार अपने पिता चंद्रशेखर से 18 हजार रुपये वाला एंड्रॉयड फोन खरीदने की जिद कर रहा था.
  • पिता की आर्थिक स्थिति खराब थी. लिहाजा, पिता ने रुपये जमा कर मोबाइल खरीदने का आश्वासन दिया और अगले दिन काम पर निकल गया.
  • एंड्रॉयड मोबाइल न मिलने से खफा होकर राजीव ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
  • घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
  • वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details