हरदोई: जिले में हॉरर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि जीजा के साथ किशोरी को देखने के बाद आक्रोशित परिजनों ने किशोरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसके बाद शव को ट्रैक्टर ट्राली से ले जाकर नदी में फेंक दिया.
हरदोई में हॉरर किलिंग की वारदात, जीजा के साथ देखने पर परिजनों ने पीट-पीटकर की किशोरी की हत्या - teenager beaten to death by family members in hardoi
हरदोई जिले के कोतवाली लोनार में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां जीजा के साथ किशोरी को देख लेने के बाद परिवार वालों ने युवती की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
हत्या की वारदात की सूचना गांव के लोगों ने पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की, तो परिजन ही किशोरी के कातिल निकले. पुलिस ने किशोरी के भाई को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर नदी से उसका शव बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में मृतक युवती के पिता समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया और फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
गर्रा नदी से बरामद हुआ शव
मामला हरदोई जिले के कोतवाली लोनार इलाके के महरेपुर गांव का है. पुलिस ने इस मामले में 16 बर्षीय किशोरी आसिनी के भाई को गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेही पर गर्रा नदी से आसिनी के शव को बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है की स्थानीय थाना इलाके के बरबन गांव का रहने वाला अतुल अपनी ससुराल आया था. इस दौरान उसे आसिनी के साथ देखने पर घर वालों को शक हो गया. जिसके बाद आक्रोशित आसिनी के बाद भाई रामू, पिता कुन्नू और चाचा श्रीपाल और जाहरे ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
किशोरी का शव नदी से बरामद किया गया है. इस मामले में किशोरी के भाई और पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-त्रिगुण विशेन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी