उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कालाबाजारियों पर नकेल कसने के लिए टीम गठित, दो व्यापारियों पर हुई कार्रवाई

हरदोई में लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी को रोकने के लिए टीम गठित की गई है. यह टीम शिकायत मिलने पर छापेमारी करेगी. इस दौरान कार्रवाई करते हुए टीम ने दो व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

hardoi news
जिला प्रशासन ने टीम गठित की

By

Published : Mar 29, 2020, 8:40 PM IST

हरदोईः लॉकडाउन के बाद कालाबाजारी पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने टीम गठित की है. जिसके तहत शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने कालाबाजारी करने वाले दो व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

जिला प्रशासन ने कालाबाजारियों से निपटने के लिए एक टीम का गठन किया है. जिसमें संबंधित एसडीएम खाद्य सुरक्षा अधिकारी और डिप्टी आरएमओ को रखा गया है. इसके तहत जिला प्रशासन ने सूचना मिलने पर कोतवाली पिहानी इलाके के एक आलू व्यापारी के यहां छापेमारी की. इस दौरान आलू विक्रेता कालाबाजारी करते हुए मिला. वहीं कोतवाली बिलग्राम में मेडिकल स्टोर संचालक महंगी दरों पर मास्क बेचते हुए पाया गया. दोनों ही मामलों में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए व्यापारियों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किाया.

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया, कि कालाबाजारी पर नकेल कसने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. जनपद में दो व्यापारी कालाबाजारी करते हुए मिले. इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details