हरदोईः लॉकडाउन के चलते माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है. इसके तहत प्रत्येक विद्यालय में सभी शिक्षकों द्वारा छात्रों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन क्लास का संचालन किया जा रहा है.
जिला विद्यालय निरीक्षक वी के दुबे ने बताया कि जिले में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी नोडल अधिकारियों सहित क्षेत्र के 624 विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश पत्र जारी किया गया है. इसके तहत प्रत्येक विद्यालय में सभी शिक्षकों और छात्रों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कक्षाएं संचालित की जा रही हैं.
प्रत्येक 6 विद्यालयों पर क्लस्टर इंचार्ज और विकासखंड स्तर और तहसील स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग कराई जा रही है. सभी क्लस्टर इंचार्ज अपने क्षेत्र के विद्यालयों में शत-प्रतिशत ऑनलाइन शिक्षा से छात्रों को जोड़ेंगे. क्लस्टर इंचार्ज और प्रधानाध्यापकों के उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
शिक्षक और क्लस्टर इंचार्ज होंगे सम्मानित
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक और क्लस्टर इंचार्ज को सम्मानित किया जाएगा. ताकि जनपद में ऑनलाइन शिक्षा से शत प्रतिशत छात्रों को जोड़ा जा सके. इसके लिए सिंगल स्टार से लेकर 5 स्टार के तहत उन्हें सम्मानित करने के लिए वर्गीकरण किया गया है. इसमें विभिन्न मापदंड जैसे ऑनलाइन क्लास संचालन, आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड, कोविड-19 बचाव के संबंध में, ऑनलाइन प्रतियोगिता शामिल होंगे.