ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: टेंडर प्रक्रिया में धांधली मिलने पर 5 विद्यालयों के शिक्षकों को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि - rigging in tender process in hardoi

जनपद में ड्रेस वितरण को लेकर टेंडर प्रक्रिया के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 5 विद्यालयों के शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है. दरअसल शिक्षकों ने अपने विद्यालय में ड्रेस वितरण के कार्य को लेकर टेंडर निकलवाए थे. जिस दिन टेंडर निकलवाया गया, उसी दिन टेंडर डालने की अंतिम तिथि थी.

etv bharat
जिला परियोजना कार्यालय.
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 4:26 AM IST

हरदोई:जनपद में ड्रेस वितरण को लेकर टेंडर प्रक्रिया के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 5 विद्यालयों के शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है. दरअसल शिक्षकों ने अपने विद्यालय में ड्रेस वितरण के कार्य को लेकर टेंडर निकलवाए थे. जिस दिन टेंडर निकलवाया गया, उसी दिन टेंडर डालने की अंतिम तिथि थी. इस मामले में चहेते ठेकेदारों को लाभ दिलाने का आरोप शिक्षकों पर लगा था और इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई थी.

बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के ड्रेस वितरण का कार्य किया जाना है. लिहाजा विद्यालयों की ओर से टेंडर निकाले जा रहे हैं, ताकि सही समय पर टेंडर डालने वाली फर्म उपस्थित होकर टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा ले सके औऱ समय से बच्चों की ड्रेस निर्मित होकर तैयार हो जाए. वहीं जिले में टेंडर प्रक्रिया में धांधली की शिकायत का मामला सामने आया. विकासखंड अहिरोरी के प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय बर्रा डाल, उत्तर प्राथमिक विद्यालय गोपार, उत्तर प्राथमिक विद्यालय मदारा, उत्तर प्राथमिक विद्यालय चौसा और प्राथमिक विद्यालय नयागांव में तैनात शिक्षकों ने टेंडर प्रक्रिया के तहत ड्रेस निर्माण के लिए टेंडर निकाले थे. टेंडर निकालने की तिथि 29 जुलाई थी और इसी दिन टेंडर डालने वाली फर्म को भी आमंत्रित किया गया था. इस मामले में चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का आरोप शिक्षकों पर लगा था. आरोप था कि शिक्षकों ने सांठ-गांठ कर जिस दिन टेंडर का प्रकाशन कराया, उसी दिन की टेंडर डालने की डेट रखी गई, ताकि किसी को पता न चल सके. साथ ही चहेते ठेकेदार को इसका लाभ दिलाया जा सके. इस मामले की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी से पूरे मामले की जांच कराई और जांच के बाद इन सभी 5 विद्यालयों के शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है. साथ ही टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि विकासखंड अहिरोरी के 5 विद्यालयों में बच्चों के ड्रेस वितरण के लिए टेंडर निकाले गए थे. जिस दिन टेंडर निकाले गए, उसी दिन टेंडर डालने की तिथि निर्धारित की गई थी. इस मामले की जांच कराई गई. जांच के बाद पांचों विद्यालयों के शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है. साथ ही पुनः टेंडर प्रक्रिया को नियमानुसार पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details