हरदोई:जिले में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले मुन्ना भाई शिक्षक दया शंकर की बर्खास्तगी का मामला सामने आया है. फर्जी डिग्रियों के सहारे शिक्षक ने गलत तरीके से नौकरी हासिल की थी. यही नहीं वह नौकरी के दौरान पिछले 10 सालों से बेसिक शिक्षा विभाग से वेतन भी आहरित कर रहा था. इस फर्जीवाड़े की शिकायत किसी ने बेसिक शिक्षा विभाग में की थी.
इसके बाद इस पूरे मामले की जांच में जुटी एसआईटी ने जांच की तो पता चला कि शिक्षक दया शंकर पिछले 10 वर्षों से फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहा था. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने की सत्यता सामने आने के बाद शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है और उसके खिलाफ सांडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
- फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने का मामला हरदोई जिले का है.
- जिले के चौसार गांव के रहने वाले दया शंकर ने विगत सन 2009 में शाहजहांपुर में सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी पाई थी.
- 2018 में वह अंतर्जनपदीय स्थानांतरण लेकर हरदोई जिले के विकासखंड सांडी के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात हो गए.
- इसी बीच किसी ने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा विभाग को दी.
- फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों को लेकर एसआईटी इस पूरे मामले की जांच कर रही थी.