उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः प्रेरणा ऐप से अटेंडेंस देने के खिलाफ लामबंद हुए शिक्षक, करेंगे कार्य बहिष्कार - प्रेरणा ऐप से अटेंडेंस

यूपी के हरदोई में प्रेरणा ऐप पर अटेंडेंस देने को लेकर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. शिक्षक और शिक्षामित्रों ने शासन के इस फरमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं.

प्रेरणा ऐप से अटेंडेंस देने के खिलाफ लामबंद हुए शिक्षक.

By

Published : Sep 1, 2019, 5:25 PM IST

हरदोईः यूपी सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रेरणा ऐप जिसमें शिक्षकों को अपने स्कूल पहुंचकर सेल्फी से अटेंडेंस देना अनिवार्य होगा. प्रेरणा ऐप का प्रस्ताव आने के बाद से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. शिक्षक सेल्फी के दुरुपयोग का आरोप लगाकर ऐप के विरोध करने में जुटे हुए हैं.

प्रेरणा ऐप से अटेंडेंस देने के खिलाफ लामबंद हुए शिक्षक.


सण्डीला के बीआरसी परिसर में जूनियर शिक्षक संघ ने शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की एक बैठक कर प्रेरणा ऐप का विरोध करने की रूप रेखा तैयार की. बैठक में तय हुआ कि कोई भी शिक्षक अपने निजी स्मार्टफोन में प्रेरणा ऐप डाउनलोड नहीं करेगा. दो से चार सितंबर तक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे. 5 सितंबर को विद्यालय में रहकर कार्य बहिष्कार करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः- ...जानें क्यों DRM के सामने रोने लगा टीटीई


5 सितंबर को शिक्षक स्वाभिमान दिवस मनाएंगे. शासन प्रशासन स्तर पर आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह का बहिष्कार करेंगे. सभी शिक्षक विभागीय वाट्सऐप ग्रुपों को तत्काल छोड़ देंगे और विद्यालय में अपने स्मार्टफोन का डेटा इस्तेमाल नहीं करेंगे. बैठक में मौजूद शिक्षकों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई.


प्रेरणा ऐप पर अटेंडेंस को लेकर लामबंद हुए शिक्षक अनुदेशक और शिक्षामित्र इसे निजता का हनन बता रहे हैं ऐसे में शिक्षकों के विरोध के बाद शासन का यह आदेश कितना सफल होगा यह आने वाला समय ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details