हरदोईः यूपी सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रेरणा ऐप जिसमें शिक्षकों को अपने स्कूल पहुंचकर सेल्फी से अटेंडेंस देना अनिवार्य होगा. प्रेरणा ऐप का प्रस्ताव आने के बाद से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. शिक्षक सेल्फी के दुरुपयोग का आरोप लगाकर ऐप के विरोध करने में जुटे हुए हैं.
सण्डीला के बीआरसी परिसर में जूनियर शिक्षक संघ ने शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की एक बैठक कर प्रेरणा ऐप का विरोध करने की रूप रेखा तैयार की. बैठक में तय हुआ कि कोई भी शिक्षक अपने निजी स्मार्टफोन में प्रेरणा ऐप डाउनलोड नहीं करेगा. दो से चार सितंबर तक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे. 5 सितंबर को विद्यालय में रहकर कार्य बहिष्कार करेंगे.