उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः पीएम की अपील पर की अभद्र टिप्पणी, टीचर और वीडीओ निलंबित - hardoi news

यूपी के हरदोई जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के एक शिक्षक और एक ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया. इन दोनों लोगों ने प्रधानमंत्री के अपील का मजाक बनाया था और अभद्र टिप्पणी की थी.

suspended teacher
अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक.

By

Published : Apr 6, 2020, 8:24 AM IST

हरदोईः जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के एक शिक्षक और ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. पीएम के दीपक जलाने की अपील पर अध्यापक और वीडीओ ने अपने फेसबुक आईडी के माध्यम से पोस्ट डाले थे, जिसकी शिकायत बेसिक शिक्षा मंत्री और जिला प्रशासन से की गई थी.

टीचर ने की जातिगत टिप्पणी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होने के लिए 5 अप्रैल को दीया, टॉर्च और कैंडल जलाने की लोगों से अपील की है. इसपर विकासखंड टड़ियावां के ओदरा प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक मनीष मिश्रा ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा कि मोदी जी आईटी सेल वालों को जितनी पगार देते हैं उसका दोगुना काम लेते हैं. इसके साथ ही पीएम की जाति को लेकर टिप्पणी की है.

वीडीओ ने पीएम की अपील का बनाया मजाक
वहीं विकासखंड शाहाबाद के ग्राम पंचायत शाहबाद में तैनात अधिकारी लाल बिहारी ने भी पीएम के अपील को लेकर अभद्र टिप्पणी के साथ ही लोगों को मूर्ख बनाने की अपील करार दिया.

इस मामले में शिक्षक की शिकायत बेसिक शिक्षा मंत्री और ग्राम पंचायत अधिकारी की शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी. इस मामले में दोनों पर कार्रवाई करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक मनीष मिश्रा को, वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया.

बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षक मनीष मिश्रा और ग्राम पंचायत अधिकारी लाल बिहारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोगों से की गई अपील को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. इस मामले में दोनों को निलंबित कर दिया गया है और इनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details