हरदोई : जिले में संदिग्ध हालात में एक तांत्रिक की मौत हो गई. तांत्रिक झाड़-फूंक करने के लिए एक गांव में गए थे. वह बीती रात बेहोशी की हालत में गांव के बाहर पड़े मिले. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तांत्रिक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
टेनी गांव का है मामला
संदिग्ध हालत में तांत्रिक की मौत का मामला हरदोई जिले के थाना टडियावां इलाके के टेनी गांव का है. मामपुर गांव के रहने वाले तांत्रिक मदन टेनी गांव में साधु नाम के एक व्यक्ति के यहां झाड़-फूंक करने गए थे. बताया जा रहा है कि साधु की पत्नी की तबीयत खराब थी. इसके चलते उसने तांत्रिक मदन को अपने घर बुलाया था. इस दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत के बाद कुछ लोगों ने तांत्रिक मदन को गांव के बाहर तालाब के किनारे पड़ा देखा. उन लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.