हरदोई : कन्नौज राजमार्ग पर इथेनॉल अल्कोहल से भरा टैंकर बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे इथेनॉल का रिसाव होने लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा कर उसका रिसाव बंद करवाया. जिसके चलते हादसा होने की आशंका टल गई.
मामला मल्लावां कोतवाली इलाके के मेहंदीघाट पुल का है. जहां हरदोई- कन्नौज राजमार्ग पर बिलग्राम से कन्नौज की ओर जा रहा इथेनॉल अल्कोहल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. हाईवे पर टैंकर के पलटने से उसमें अल्कोहल का रिसाव होने लगा. ज्वलनशील इथेनॉल अल्कोहल के रिसाव से इलाके में हड़कंप मच गया. किसी दुर्घटना की आशंका के चलते इलाकाई लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.